शनिदेव मंदिर का भव्य पाटोत्सव एवं कलश प्रतिष्ठा आज से
मावली,ओमप्रकाश सोनी । कस्बे के शनिदेव मन्दिर कमेठी के सदस्य महेश शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनि देव मन्दिर पर तीन दिवसीय 12 वां पाटोत्सव एवं कलश ,प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम रखा है जिसमे 16 अप्रेल को कलश यात्रा सत्यनारायण मन्दिर से सुबह 9 बजे शनि मन्दिर पहुची ,17 अप्रेल को हवन का कार्यक्रम होगा,18 अप्रेल को स्थापित देवता का पूजन कर कलश प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति कर देव शक्तियों की विदाई ततपश्चात प्रसाद वितरित किया जाएगा।
