कल्याणपुर : 48 घण्टे के बाद भी नही हुआ समझोता मौताणे कि मांग को लेकर शव का नही हुआ पीएम
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । क्षैत्र के माण्डवा उपला फला में एक पति कि दो पत्नियों की आपसी जलन के कारण बडी सौतन ने छोटी को मौत के घाट उतारा दिया इसी को लेकर 48 घण्टे से भी ज्यादा समय हो जाने के बाद भी नही हुआ पीएम । पीअर पक्ष टोकर सोमेडा से परिजन व समाज के मौतबीरो माण्डवा गॉव के ससुराल पक्ष के बीच वार्तालाप का दौर मंगलवार को दिन-भर जारी रहा । थानाधिकारी सुरेन्द्रसिह ने बताया कि दोनो पक्षो के बीच रुपये के लेन-देन को लेकर वार्ता चल रही । करीब पाँच लाख कि मांग कि थी लेकिन मामला अभी तक नही सुलटा है । प्रशासन भी दिन-भर दोनो पक्षो के बीच हो रही वार्तालाप को देखते रहे लेकिन सुलह नही होने से मंगलवार को भी पीएम नही हो सका । आज सम्भावना जताई जा रही है कि सुलह हो जायेगी ।
