विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय चावंड का विद्यारंभ संस्कार संपन्न
सराडा,नितेश पटेल । विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय चावंड मे विद्यारंभ संस्कार संपन्न हुआ।इस शुभ अवसर पर मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर यज्ञ कार्यक्रम किया गया।जिसमें 7 जोडे हवन में बैठे प्रधानाध्यापक कालूलाल पटेल ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत नरेश चतुर्वेदी ने किया। दीदीयो ने नव प्रवेशित भैया बहनों की माताओं से ओम,स्वस्तिक बनाकर पूजन कराया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता तेजीराम परमार,मुख्य अतिथि पन्नालाल सुथार,विशिष्ट अतिथि नरेश अहारी एवं मुख्य वक्ता जिला संस्कार केंद्र प्रमुख राजेश कुमार चौबीसा थे।चौबीसा ने इस अवसर पर भैया बहनों को संबोधित करते हुए विद्यारंभ संस्कार के बारे में जानकारी दी।रुकमणी दीदी ने कार्यक्रम का संचालन किया।इससे पूर्व बहिनों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।