मावली : रा.उ.प्रा.वि. सवानिया में शहीद दिवस मनाया
मावली,ओमप्रकाश सोनी । तहसील के ग्राम पंचायत लोपडा के अधीन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सवानिया में शहीद दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता छगन लाल श्रीमाली, लक्ष्मी शंकर श्रीमाली, सुभाष श्रीमाली के मुख्य अतिथि तथा कजोड़ मल डांगी , मांगी लाल गाडरी, माधव गाडरी स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान शंकर लाल खटीक राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंजारा बस्ती के अध्यापक सुरेश चंद्र मीणा राजकीय प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधान फूल सिंह राजपूत अध्यापक बुद्धराम गुर्जर के विशिष्ठ आतिथ्य में शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें अतिथियों द्वारा राष्ट्र पिता की प्रतिमा पर पुष्पर्पित तथा राम धुन गांधी जी के भजन बोल कर कार्यक्रम मनाया गया। संस्था प्रधान शंकर लाल ने गांधी जी और शहीद दिवस की जानकारी दी।और दो मिनट के मौन के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान मीना मेघवाल, लक्ष्मण गमेती, अंजना कुमारी, मनीषा बेनीवाल,पूजा, मनीषा मीणा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मांगी लाल डांगी ने किया। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के ब्लॉक मीडिया प्रभारी सुरेश चंद्र मीना के द्वारा यह जानकारी दी गई।