श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का परिचय सम्मेलन सम्पन्न
6 जून को फतेहनगर में सामुहिक विवाह का आयोजन होगा
मावली,ओमप्रकाश सोनी । श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज मावली वल्लभनगर देहात का परिचय सम्मेलन अमर पूरा भीण्डर में आयोजित हुआ। जिसका सम्पूर्ण खर्चा भामाशाह मावली वल्लभनगर देहात के अध्यक्ष ऊँकार लाल सोलिवाल ने किया। अध्यक्ष ने बताया कि उदयुपर जिले में यह पहला अवसर है जो किसी ग्रामीण संगठन के अध्यक्ष की ओर से इस प्रकार का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में 3000 के करीब महिला व पुरुषों ने भाग लिया। जिसमे मध्यप्रदेश ,राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तोड़, राजसंमद, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, आदि स्थानों के समाजजनो ने भाग लिया।

इसमे 900 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 3 जोड़ो ने अपनी विवाह की स्वीकृति उक्त कार्यक्रम के माध्यम से दी।इस आयोजन के दौरान आर्टिजन कार्ड बनाने हेतु शिविर का भी आयोजन किया गया । जिसमें 300 के करीब आवेदन प्राप्त हुवे। समाज के वक्ताओं द्वारा बताया गया कि समाज मे ऐसे आयोजन होने चाहिए जिसमें आपसी मेल जोल,परिचय,बढ़ता है एवम समाज को आगे बढ़ने की एक नई दिशा मिलती है।एवम एकता का परिचय प्रदर्शित होता है ।

उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष गणपत लाल स्वर्णकार, विशिष्ट अतिथि कपासन नगर पालिका सभापति मंजुलता सोनी एवम संरक्षक रामचंद्र वेवार मावली सहित बृज लाल मेवाड़ उदयपुर ,प्रदेश संरक्षक, श्याम लाल बुकण, चित्तोड़ प्रदेश उपाध्यक्ष, सत्यनारायण गाडोलिया चिकारडा प्रदेश चुनाव प्रभारी,ओमप्रकाश सोलिवाल बांसवाड़ा प्रदेश मंत्री ,सुरेश ददोलिया उदयपुर संभाग प्रभारी,पुष्कर टांक चित्तोड़ ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, नवयुवक मंडल प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष किशन सोलिवाल ददोलिया, चित्तोड़ जिलाध्यक्ष घनश्याम बुकण,प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष रवि कुमार माली,राजसमंद जिलाध्यक्ष गिरिराज रुनवाल भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष उछब लाल बिछी ,बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष जगदीश खत्री उदयपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष मेघराज ददोलिया युवाध्यक्ष फतहनगर विकास कुलथिया,महिला अध्यक्ष फतहनगर सीमा सोनी,पार्षद नगर पालिका फतहनगर रंभा देवी, उदयपुर युवा अध्यक्ष किशन सोलिवाल, अशोक जवडा,घनश्याम सोलिवाल अमरपुरा , व उदयपुर जिले की 17 तहसीलो के तहसील अध्यक्ष सहित *मावली,वल्लभनगर देहात के वरिष्ठ संगठन कार्यकारणी के *उपाध्यक्ष* जवाहर लाल पालडिवाल,सुन्दर लाल वेवाल, गणेश लाल डसाणीया, डबोक हीरालाल डसाणीया मेनार,रामलाल खजवानीया घासा,संगठन मंत्री हीरालाल सहदेवडा वल्लभनगर,ललित ददोलिया वल्लभनगर,गणपत लाल पालडी वाल लकडवास,महामंत्री* धर्मेंद्र कुमार वेवार मावली,सचिव युगल किशोर जवड़ा, कोषाध्यक्ष पुष्कर वेवार, मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश डसानिया एवम नवयुवक मंडल युवा अध्यक्ष मुकेश वेवार इटाली, महामंत्री मांगीलाल,उपाध्यक्ष मनोज,ललित वेनाथिया, कोषाध्यक्ष कपिल,युवा सचिव व कवि राज राहुल वेवार सूचना प्रभारी कमलेश जवड़ा,लोकेश,रोहित,राजेन्द्र राधेश्याम सोनी के सानिध्य में युवक युवतियों का परिचय समेलन सम्पन हुआ व अध्यक्ष ऊँकारलाल सोलिवाल ने कन्या भूर्ण नही करने व बैटी पढाओ बैटी बचाओ का संकल्प दिलाया व आगामी 6 जून 2023 को फतहनगर में स्वर्णकार समाज का निःशुल्क सामूहिक सम्मेलन आयोजन करने की गणपत लाल स्वर्णकार ने घोषणा की । समापन के दौरान सरक्षक राम चन्द्र वेवार मावली के द्वारा धन्यवाद दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन अशोक सोनी ने किया।