गोवर्धन तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के गोवर्धन तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता मिला जिसे नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा बाहर निकाल पुलिस के सुपुर्द किया।
जानकारी के अनुसार प्रातः 7 बजे पुलिस को सूचना मिली कि तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा गया है, पुलिस द्वारा नागरिक सुरक्षा विभाग को सूचित किया गया जिसपर अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत के निर्देश पर टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।
रेस्क्यू टीम में विजय नकवाल, बलवीर यादव, कैलाश गमेती, दीपक टेलर और खेमराज नागदा मौजूद रहे।