बांसवाड़ा ज़िला मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर दूर निजी रेस्टोरेंट मे दिखा पेंथर
रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरो मे कैद हुई पेंथर की हलचले
बांसवाड़ा से धर्मेश सोमपुरा की रिपोर्ट
बांसवाड़ा ज़िला कलेक्ट्री से महज 2 किलोमीटर दूर दाहोद रोड पर वीरांगना टॉकीज़ के सामने एक रेस्टोरेंट मे रात को करीब 2.30 के आस पास एक पेंथर का रेस्टोरेंट मे मूवमेंट दिखा! रेस्टोरेंट मे लगे सीसीटीवी मे पेंथर की मुवमेंट कैद हुई!
जिसकी रेस्टोरेंट मालिक ने वन विभाग व ज़िला प्रशासन को सुचना दी साथ ही सीसीटीवी फुटेज देखी!
जिले मे लगातार आबादी क्षेत्रों मे पेंथरो के घुसने से अभी तक 2 पेंथरो को ग्रामीणों द्वारा हमला करने पर मार डाला उसी तरह अब शहर के आबादी क्षेत्रों मे विचरण करने से आमजन मे डरसा माहौल बना है!