भीण्डर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निकला पथ संचलन ,स्वंयसेवकों ने शारीरिक दक्षता का किया प्रदर्शन, बौद्धिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वल्लभनगर । भीण्डर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी स्वयंसेवक अनुशासन के साथ गणवेश में कदमताल करके नगर में संचलन किया। वहीं बोद्धिक कार्यक्रम में मुख्यवक्ता चित्तौड़ प्रांत प्रचारक विजयानन्द भाईसाहब ने कहा कि संगठित शक्ति से ही राष्ट्र को विश्वगुरू बनाने में सफल हो सकेंगे, इसके लिए संगठित शक्ति को अपने जीवन में उतार करके नित्य शाखा में शामिल होकर इसकी साधना करना जरूरी है।
अनुशासन और गणवेश के साथ कदमताल
भीण्डर के प्रताप केन्द्रीय बस स्टेण्ड से से सैकड़ों राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवक एकत्रित हुए। यहां से दोपहर एक बजे पथ संचलन शुरू हुआ। पथ संचलन में सभी स्वयंसेवक गणवेश में अनुशासन के साथ कदमताल करते हुए चले। जिसमें कुछ स्वयंसेवक घोष के साथ कदमताल करते चल रहे थे। पथ संचलन रामपोल बस स्टेण्ड, हींता दरवाजा, रावलीपोल, गिरिवरपोल, सूरजपोल, हॉस्पिटल रोड, रामपोल बस स्टेण्ड होते हुए भैरव स्कूल में पहुंच समाप्त हुआ। इसके बाद यहां पर शारीरिक दक्षता प्रदर्शन व बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पथ संचलन के स्वागत में दिखा सामाजिक सौहार्दं
भीण्डर में निकले पथ संचलन का विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाज और जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागतद्वार एवं पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। स्वागत में सामाजिक सौहार्दं देखने को मिला। रामपोल बस स्टेण्ड पर भाजपा विधानसभा प्रभारी हिम्मतसिंह झाला के नेतृत्व में पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। इसके अलावा स्वामी विवेकानन्द परिषद, भारत विकास परिषद सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया।