राष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह में श्रेष्ठ गो संरक्षण के लिए चौबीसा को किया सम्मानित
बांसडा,कन्हेयालाल मेनारिया । भिंडर उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत संचालित श्री नागेश्वर पाश्र्वनाथ गौशाला बांसड़ा के संस्थापक संचालक प्राणी मित्र श्याम चौबीसा बाँसड़ा को गौ सेवा के क्षेत्र में श्रेष्ठ गो संरक्षण के लिए स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर श्रेष्ठ युवारत्न शिरोमणि सम्मान से जिला परिषद सभागार में सम्मानित किया गया । यह कार्यक्रम नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ भारत व फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह 2023 द्वारा गया ।