मावली में 74 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया
पत्रकार-ओम प्रकाश स्वर्णकार
लोकेशन-मावली
मावली कस्बे में 74 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।
उपखण्ड कार्यालय, ग्राम पंचायत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेन्ट थॉमस जूनियर स्कूल, ऐ डिवाइन स्कूल, उदयपुर पब्लिक स्कूल ,माय फस्ट एकेडमी स्कूल, आलोक दीप स्कूल ,आर एम जी स्कूल, इमोशन स्कूल आदि स्कूलों में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यायाम का प्रदर्शन ओर परेड का आयोजन किया गया।
इसके साथ मे बसन्त पंचमी भी मनाई गई । अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चो को पुरुस्कार दिए गए। बच्चो को मिठाई वितरित की गई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण प्रधानाचार्य मांगी लाल बलाई ने किया। 36 छात्र छात्राओं को राज्य स्तर खेलने के लिए पुरुस्कार दिए। स्कूल स्टाफ के सभी कर्मचारियों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो दिया गया। एन सी सी व एन एस एस के बेस्ट केडेड को मोमेंटो दिए गए। जिसमे मुख्य अध्यक्षता शंकर लाल जिनावत, विशिष्ट अध्यक्ष अशोक वैष्णव, बंशी दास बैरागी,मनोज पुजारी, बसन्त त्रिपाठी, हीरालाल खटीक,ओर मंच संचालन दिलीप त्रिपाठी ने किया ओर मावली उपखण्ड स्तर का कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ । इसमें उपखण्ड अधिकारी श्री कांत व्यास, मावली प्रधान पुष्कर लाल डाँगी,मावली बी डी ओ जितेन्द्र सिंह, महिला बाल विकास के आशा नेमानी,आदि कई मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में 2 छात्राओं को इंद्रा प्रिय दर्शनी में दिया कुमारी,कोमल सुथार को पुरुस्कार में 1 लाख रु नकद ओर राजस्थान सरकार द्वारा स्कूटी दी जाएगी इसकी घोषणा की गई। मावली विद्यालय की हॉकी टीम स्टेट में खेलने को लेकर सम्मानित किया । ओर प्रयोगशाला सहायक भेरू लाल मेघवाल,मनीषा तिवारी को अच्छा परीक्षा परिणाम देने के लिए सम्मानित किया।
