भींडर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
भींडर । स्वामी विवेकानंद परिषद भींडर एवं पेसिफिक हॉस्पिटल भीलो का बेदला उदयपुर के सौजन्य से रविवार को भींडर नगर के शक्तावत हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क चिकित्सा जाँच तथा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की बीमारियों के लिए चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की मुख्य रूप से मूत्र एवं किडनी विशेषज्ञ डॉ एचएस राठौड़, पेट एवं लीवर से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर विकेश जोशी, कैंसर विभाग से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर सौरभ , स्त्री एवं प्रसूति संबंधी विशेषज्ञ डॉक्टर रमा चुंडावत ,नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ रवि एवं हड्डी तथा ऑर्थोपेडिक से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर वाईएस शेखावत ने अपनी सेवाएं शिविर में दी। पेसिफिक कॉलेज की तरफ से लोकेश पंड्या, रीता ,विशाल भावना जी ,अनिल यादव एवं मार्केटिंग के सुभाष जॉर्ज ने अपनी सेवाएं दी।
उपस्थित सभी डॉक्टर्स सर का स्वामी विवेकानंद परिषद भींडर की ओर से हार्दिक स्वागत और आभार व्यक्त किया गया तथा उनसे आशा और अपेक्षा की गई कि जब जब भी परिषद परिवार सेवा के लिए याद करें आप अवश्य भींडर नगर में सेवाएं प्रदान करें डॉक्टर्स टीम की तरफ से डॉ एच एस राठौड़ ने ऐसे शिविर आयोजन से प्रसन्न होकर कहा कि हमें भी सेवा का अवसर मिल रहा है इससे बढ़कर हमारा क्या सौभाग्य हो सकता है उन्होंने अगली बार शिविर में और भी अधिक अच्छी तरह से टीम को जुटाकर सभी प्रकार की बीमारियों का शिविर लगाने का विश्वास दिलाया।
परिषद की ओर से प्रकाश वया ने सभी का स्वागत करते हुये डॉक्टर्स को ईश्वर के बाद दूसरा स्थान बताया । तथा संरक्षक डॉक्टर शक्तावत ने पूरी टीम का स्वागत करते हुये भींडर नगर में सेवाएं देने हेतु धन्यवाद दिया तथा परिषद द्वारा किए गए ऐसे सेवा कार्यों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन एवम सभी का आभार प्रकाश कुदाल ने किया ।
उपस्थित सदस्यों में से डॉ शक्तावत साहब, प्रकाश वया, जगदीश सुथार, भगवती आमेटा, प्रकाश कुदाल ,दलपत सिंह शक्तावत, खोजेमा बोहरा, अली असगर जी मेवाड़, राजेंद्र सिंह जी दाहिमा,ओम प्रकाश सुथार ,दिलीप मेहता , मुकेश जी शर्मा, , शरद अग्रवाल, मनीष आमेटा, मनीष टेलर, राजेश नागदा, आशुतोष चौधरी ,पारस वाणावत, अनीस मंसूरी ,ने चिकित्सा शिविर में पधारे हुए समस्त डॉक्टर महोदय का एवम नर्सिंग उपरना ,मोठड़ा एवं मोमेंटो से स्वागत किया एवं अपनी सेवाएं दी।
