पूल ए से बजरंग क्लब ब्लैक और नेवी ब्ल्यू ने और पूल बी से बजरंग क्लब यलो और ग्रीन सेमीफाइनल में प्रवेश किया

खेल में गुणवत्ता लाने प्रो वॉलीबॉल के दो नए नियम लागू किए ,एस सर्विस और सुपर प्वाइंट बाई कोच कॉलिंग के डायरेक्ट दो अंक मिले टीमों को

बांसडा,कन्हैया लाल मेनारिया । बजरंग क्लब कविता के तत्वाधान और जिला वॉलीबॉल संघ उदयपुर के सानिध्य में कविता के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में चल रहीं प्रथम उदयपुर वॉलीबॉल प्रीमियर लीग 2023 की आठ टीमो के बीच आज खेले गए । खेल में गुणवत्ता लाने के लिए प्रो वॉलीबॉल के दो नए नियम इस प्रतियोगिता में लागू किए गए ,एस सर्विस और सुपर प्वाइंट बाई कोच कॉलिंग के एक के स्थान पर सीधे दो अंक टीमों को दिए जा रहे है। अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए खिलाड़ियों ने अपना पूरा दमखम लगाया , टीम कोचेज ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को समय समय पर टाइम आउट लेकर आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए उत्साहवर्धन किया । खेल मैदान पर दिन भर दर्शकों की भारी भीड़ रहीं। आज खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए इनरविल क्लब उदयपुर की अध्यक्ष रश्मि पगारिया ,सचिव सीमा चंपावत और रेखा भाणावत , बड़गांव के पूर्व उप प्रधान स्वंभु शर्मा ,वॉलीबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिलीप खोईवाल, सोनू गोस्वामी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, लक्षमणदास वैष्णव अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा, कुंदन पंड्या कोषाध्यक्ष ज़िला वॉलीबॉल संघ उदयपुर पहुंचे और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त का होंसलाअफजाई की। आयोजन सचिव बलवंत चौधरी ने बताया की लीग मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे
पूल ए के लीग मुकाबलों में
बजरंग क्लब ऑरेंज ने बजरंग क्लब स्काई ब्लू को , बजरंग क्लब ब्लैक ने बजरंग क्लब नेवी ब्लू को,बजरंग क्लब नेवी ब्लू ने बजरंग क्लब स्काई ब्लू को , बजरंग क्लब ब्लैक ने बजरंग क्लब ऑरेंज को हराया।
पूल बी के लीग मुकाबलों में
बजरंग क्लब वाइट ने बजरंग क्लब रेड को , बजरंग क्लब यलो ने बजरंग क्लब ग्रीन को ,बजरंग क्लब ग्रीन ने बजरंग क्लब रेड को ,बजरंग क्लब यलो ने बजरंग क्लब वाइट को ,बजरंग क्लब यलो ने बजरंग क्लब रेड को हराया। पूल बी से बजरंग क्लब यलो ने अपने तीनो मैच जीतकर और बजरंग क्लब ग्रीन ने भी अपने तीन में से दो मैच जीतकर ग्रुप बी में दूसरा स्थान बनाकर दोनो ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया । पूल ए से बजरंग क्लब ब्लैक ने अपने तीनो लीग मैच जीत कर और नेवी ब्ल्यू ने दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।
पहला सेमीफाइनल बजरंग यलो और नेवी ब्ल्यू के बीच और दूसरा सेमीफाइनल बजरंग ब्लैक और ग्रीन के मध्य कल सुबह 9 बजे खेले जाएंगे ।क्लब के वरिष्ठ खिलाड़ी रोशन डांगी ने बताया बजरंग क्लब कविता की और से सम्मान स्वरूप सभी खिलाड़ियों को वॉलीबॉल खेल किट एवं सभी टीम कोच को ट्रैकसूट और ऑफिशियल को ऑफिशियल टी शर्ट भेंट किया गया ।
अनुभवी पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ियों और कोच और शारीरिक शिक्षको को इन टीमों के प्रीमियर लीग के लिए कोच नियुक्त किया गया है जो इस प्रकार है-
बजरंग क्लब वाइट के कोच देवनारायण धायभाई जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष एवं सहायक कोच कन्हैयालाल धायभाई पूर्व सीनियर गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी,बजरंग क्लब यलो के कोच अशोक चौधरी वॉलीबाल कोच एवम् जिला खेल अधिकारी सिरोही एवं सहायक कोच मनोज सरसिया राष्ट्रीय खिलाड़ी,बजरंग क्लब ग्रीन के कोच मोहन शर्मा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक और राष्ट्रीय निर्णायक ,बजरंग क्लब स्काई ब्लू के कोच गोपाल मेहता मेनारिया पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एवम् शारीरिक शिक्षक ,बजरंग क्लब ब्लैक के कोच भरत डांगी और सहायक कोच भूपेंद्र डांगी
बजरंग क्लब ब्लू के शंकर डांगी शारीरिक शिक्षक, बजरंग क्लब रेड के विनोद मेनारिया राष्ट्रीय खिलाड़ी,बजरंग क्लब ऑरेंज के दिव्यांश शुक्ला राष्ट्रीय खिलाड़ी को नियुक्त किवा गया हैं।
समापन में ये अतिथि रहेंगे मौजूद
भारतीय वॉलीबॉल संघ के सी ई ओ रामावतार झाखड़, राजस्थान वॉलीबाल संघ के सहायक सचिव प्रभु लाल जाट, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!