बांसवाड़ा जिले बजरंग दल के कार्यकर्ताओ द्वारा ज़िला कलेक्टर को राष्ट्रपति ने नाम ज्ञापन सौपा
बांसवाड़ा,धर्मेश सोमपुरा । जिला मुख्यालय पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओ द्वारा विशाल आक्रोश रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन ज़िला कलेक्टर को सौपा!
ज्ञापन मे – सम्पूर्ण देश मे बजरंग दल के कार्यकर्त्ता की निर्मम हत्या व हिन्दू संगढ़नो पर हमले व आतंकवाद फैलाने जैसी घटनाए हो रही है
हाल ही मे असम के करीमगज जिले मे 8 जनवरी को भी बजरंग दल के 16 वर्षीय कार्यकर्त्ता की जिहादि द्वारा चाकू घोप कर हत्या कर दी! इसी तरह पिछले 2 वर्षो मे 9 कार्यकर्ताओ की हत्या कर दी वही 32 से ज़्यादा कार्यकर्त्ता घायल हुहे है! जिहादियों द्वारा इस प्रकार की घटनाए कर आतंकवाद फैलाने की साजिश की जारही है!
बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओ ने ज्ञापन के मार्फत महामहिम राष्ट्रपति से इस विषय मे अलग से क़ानून बनाने व क़ानून व्यवस्था को सूद्रढ़ करने की मांग की!