नाबालिग लड़की के किडनैपर ने पुलिस के सामने ब्लेड से गला काटकर की आत्महत्या की कोशिश,गुजरात के राजकोट से किया था गिरफ्तार

बांसवाड़ा में नाबालिग लड़की के किडनैपर ने पुलिस के सामने ब्लेड से खुद का गला काट लिया। पुलिस उसे आनंदपुरी सीएचसी ले गई, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने बांसवाड़ के एमजी हॉस्पिटल रेफर कर दिया। मामला आनंदपुरी थाना क्षेत्र का है।

कॉन्स्टेबल अनिल कुमार ने बताया कि नाबालिग के किडनैपर को मंगलवार को गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार किया था, जिसे पुलिस थाने लेकर आई थी। आरोपी ने आज सुबह गाड़ी से उतरते ही ब्लेड से खुद का गला काट लिया। जिसे आनंदपुरी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बांसवाड़ा के एमजी हॉस्पिटल रेफर कर दिया। हालांकि आरोपी की हालत खतरे से बाहर है। आरोपी भूंगड़ा थाना इलाके का निवासी है।

कॉन्स्टेबल अनिल कुमार ने बताया- आरोपी 3 महीने पहले एक नाबालिग लड़की का किडनैप कर उसे गुजरात ले गया, जिसका नाबालिग के परिजनों ने आनंदपुरी थाने में मामला दर्ज कराया था। हाल ही में जिले में चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने आरोपी गोपाल (23) की तलाश तेज कर दी थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नाबालिग लड़की को गुजरात के राजकोट लेकर गया है। इसकी सूचना पर पुलिस टीम मंगलवार को राजकोट के लिए रवाना हुई। पुलिस ने नाबालिग लड़की को डिटेन कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग लड़की और आरोपी को लेकर पुलिस आज सुबह आनंदपुरी थाने पहुंची।

पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आज सुबह आनंदपुरी थाने लेकर आई। गाड़ी से उतरे ही आरोपी ने अपनी जेब से ब्लेड निकाली और गले पर वार कर लिया। पुलिसकर्मियों ने आरोपी के पास से ब्लेड छीन ली। उसे आनंदपुरी सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजी हॉस्पिटल रेफर कर दिया। एमजी हॉस्पिटल में आरोपी का इलाज चल रहा है। थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने एसपी हर्षवर्धन अगरवाला को घटना की सूचना दी।

1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!