उदयपुर में दोस्त के घर खेलने जा रहे 8 साल के बच्चे को कुत्ते ने नोचा,सड़क पर गिराकर हाथ-पैर और पेट पर काटा

उदयपुर में दोस्त के घर खेलने जा रहे 8 साल के बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। बच्चा इधर-उधर भागता रहा, लेकिन कुत्तों ने पीछा कर उसे कई जगह पर काट लिया। कुत्तों के हमले से बच्चा सड़क पर गिर गया।
बच्चा चीखा-चिल्लाया तो आसपास के लोग घरों से बाहर आए और शोर मचाकर कुत्तों को भगाने की कोशिश की, लेकिन कुत्तों ने बच्चे को नहीं छोड़ा। हालांकि कुछ देर बाद कुत्ते वहां से भाग गए। घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना उदयपुर शहर की खारोल कॉलोनी की है।
उदयपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद अली असगर ने बताया- कॉलोनी में रहने वाला हुसैन (8) पुत्र आरिफ अली मंगलवार को शाम करीब 5.23 बजे अपने दोस्त के घर खेलने के लिए निकला था। थोड़ी दूर चलते ही चार कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। एक कुत्ते ने हुसैन का हाथ काट लिया। बच्चे ने कुत्तों से बचने का प्रयास किया, लेकिन कुत्तों ने पीछा नहीं छोड़ा। इस दौरान बच्चा सड़क पर गिर गया। कुत्तों ने बच्चे के हाथ, पैर, पेट और पीठ पर काट लिया। बच्चा चीखता-चिल्लाता रहा। थोड़ी देर बच्चे का दोस्त साइकिल लेकर आया और शोर मचाया तो तीन कुत्ते वहां से भाग गए, लेकिन एक कुत्ता फिर हुसैन के पीछे पड़ गया। इसके बाद लोगों ने कुत्ते को भगाया।
पूर्व पार्षद अली असगर ने बताया- क्षेत्र में कुत्तों द्वारा इंसानों पर हमला आम बात हो गई है। आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या के कारण बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कुत्ते कभी भी किसी पर हमला कर देते हैं।
सेंट ग्रिगोरियस स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले हुसैन ने बताया- कुत्तों ने उसे नीचे गिरा दिया और हाथ, पैर, कमर और पेट पर काट लिया। परिजनों ने बताया- बच्चे को एमबी अस्पताल ले जाया गया, वहां प्राथमिक इलाज के बाद निजी अस्पताल ले गए। बच्चे के 3 टीके लगाए गए। हमले में उसके हाथ, पांव और कमर में गंभीर घाव हो गए।