राजकीय विद्यालयों में 3000 विद्यार्थियों को छप्पन भोग मनोरथ के महा प्रसाद का वितरण
नाथद्वारा,नरेंद्र पालीवाल । पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी मंदिर के पूज्य पाद गो.ति.108 श्री इंद्रदमन जी (राकेश जी) महाराज श्री की आज्ञा एवं गो.ची. 105 श्री विशाल बावा साहब की प्रेरणा से दि.16/01/2023 सोमवार को श्रीजी प्रभु में हुए छप्पन भोग मनोरथ का महाप्रसाद दि.18/01/2023 को नाथद्वारा नगर एवं खमनोर ब्लॉक के लगभग दस राजकीय विद्यालयों में जिनमें श्री रमेश चंद्र रा. उ. मा. वि. तेलियों का तालाब,रा उ मा वि निचली ओडन, रा उ मा वि टांटोल, म प्र रा बा उ मा वि खमनोर,म प्र उ मा वि खमनोर,श्री करधर रा उ मा वि मोलेला,रा उ प्रा वि सोइ की भागल के लगभग 3000 विद्यार्थियों को प्रभु श्रीनाथजी के छप्पन भोग के महाप्रसाद का वितरण किया गया! छप्पन भोग महाप्रसाद के वितरण के मुख्य सेवा के रूप छप्पन भोग के मनोरथी जनक पारीख ने प्रसाद का वितरण किया एवं मंदिर मंडल सदस्य श्री समीर चौधरी एवं वैष्णव अंजन शाह ने भी अपनी सेवाएं दी! विद्यालयों में वितरण की सेवा का कार्य निम्न सेवकों द्वारा जिनमें कीर्तनिया गली के जमादार श्री अनिल सनाढ्य, हर्ष सनाढ्य, हनी गुर्जर,वेदांत गुर्जर, अर्पित गुर्जर, अर्पित सनाढ्य, वीरेंद्र गुर्जर, विजय गुर्जर आदि सेवकों द्वारा की गई !
