कल्याणपुर : मरूधरा ग्रामीण बैंक द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । स्थानीय कस्बे में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक कल्याणपुर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय कल्याणपुर में वित्तीय साक्षरता डिजिटल बैंकिंग एवं वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया शिविर में बालिकाओं को बताया गया कि बैंक के अधिकृत बीसी से ही आप एवं आपके माता-पिता लेनदेन किया करें ताकि धोखाधड़ी की संभावना नहीं रहे यदि बैंक के अधिकृत बीसी धोखाधड़ी करते हैं तो ऐसी स्थिति में बैंक द्वारा उनका कोड बंद कर दिया जाता है तथा धोखाधड़ी की राशि भी वसूली जाती है यदि आप सामान्य ईमित्र से लेनदेन करेंगे तो ऐसी स्थिति में बैंक की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी बैंक द्वारा प्रत्येक बीसी को रसीद निकालने की मशीनें दी गई है अतः आप बीसी से रसीद अवश्य प्राप्त करें बालिकाओं को शिविर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना( ₹20 सालाना प्रीमियम पर) तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना( ₹436 सालाना प्रीमियम पर) की भी जानकारियां दी गई तथा बालिकाओं को कहा गया कि आप सभी अपना बचत खाता बैंकों में खुलवाएं क्योंकि आपकी छात्रवृत्ति भी ऑनलाइन सीधे आपके बचत खातों में आ रही है शिविर में 10 बालिकाओं के बचत खाता खोलने के फार्म भरवाए गए बालिकाओं को बैंक की एटीएम मशीन पर भी लेनदेन की पूरी प्रक्रिया की जानकारियां दी गई तथा डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का अंतर भी बताया गया शिविर में शाखा प्रबंधक राजेश, वित्तीय साक्षरता समन्वयक अतीक अहमद ,भारतीय स्टेट बैंक के वित्तीय साक्षरता समन्वयक राजकुमार वाडिया ,बीसी सुपरवाइजर प्रकाश चंद पिपलिया, स्कूल प्रधानाचार्य किशन लाल मीणा, स्कूल अध्यापक नीरज कुमार जैन उपस्थित रहे हैं
