उदयपुर की सड़कें हो गोवंश मुक्त निमित्त बैठक 18 को
उदयपुर,नितेश पटेल । राजस्थान सरकार के द्वारा संचालित गोपालन विभाग ने यह संकल्प लिया है की प्रथम उदयपुर जिले को गोवंश मुक्त सड़क बनाया जाए इस निमित्त पशुपालन विभाग उदयपुर के सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी। ऑनरेरी पशु कल्याण अधिकारी व उत्कृष्ट गौशाला संचालक प्राणी मित्र श्याम चौबीसा ने बताया कि उदयपुर जिले की समस्त गौशाला संचालक प्रबंधक,जो वर्तमान में संचालित है। इसके अलावा जिन गो भक्तों ने गौशाला का पंजीयन करा रखा है व नंदी शाला खोलने के इच्छुक हैं इन सभी के साथ अट्ठारह जनवरी को पशु पालन विभाग के सभागार में डॉक्टर भवानी सिंह निदेशक पशुपालन विभाग,डॉक्टर लाल सिंह अतिरिक्त निदेशालय गोपालन जयपुर के अतिरिक्त निदेशक संयुक्त निदेशक डॉक्टर शक्ति सिंह डिप्टी डायरेक्टर आदि का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।अपनी समस्या को लिपिबद्ध कर 12 बजे सभागार में उपस्थित रहे।सरकार की पूर्ण मनसा है पंचायत समिति स्तर पर नंदी शाला स्थापित हो उसमें असहाय निराश्रित नर गोवंश को आश्रय देखकर स्थाई समाधान प्राप्त किया जा सके।