जरूरतमंद 120 छात्र-छात्राओं को बांटे ऊनी वस्त्र,खिले चेहरे
कानोड़,राहुल पाटीदार । कानोड़ शहर के समीप डुंगला उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाणपा में भामाशाह चेतन सिंह भाटी, मुर्तजा बोहरा,हिम्मत सिंह,गणपत सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि भामाशाहों ने मिलकर।ठिठुरन से बचने के लिए भाणपा विद्यालय के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को 120 ऊनी वस्त्र वितरित किए।वही ऊनी वस्त्र पहनकर बच्चे काफी खुश दिखे।इस नेक कार्य के लिए विद्यालय परिवार ने भामाशाहों को दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया व आभार जताया। इस दौरान स्थानीय सरपंच ठाकुर सिंह रावत,सुशील कुमार गुप्ता,लक्ष्मण सिंह रावत सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।