राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवपुरा में ब्लॉक स्तरीय हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसेंडर दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन
सराडा,नितेश पटेल । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवपुरा में ब्लॉक स्तरीय हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसेंडर दो दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रधान गंगाराम मीणा के मुख्य आतिथ्य एवं सीबीईओ नारायणलाल नसरावत,विधानसभा अध्यक्ष सलुम्बर हरीश सोनी, राजकुमार मारु,प्रधानाचार्य अशोक कुमार जोशी,पर्यवेक्षक प्रधानाचार्य मीनाक्षी परमार,एएओ दीपेश परखोन, सरपंच प्रतिनिधि रामलाल मीणा,राम चंद्र मीणा,राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित शिक्षाविद शिक्षक नेता डॉ.सुरेन्द्र कुमार आमेटा,केआरपी इंद्रजीत सिंह राणा,अकिल अली बोहरा के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जयसमन्द प्रधान द्वारा ब्लॉक जयसमंद के विधालयों में भौतिक सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए हर सम्भव प्रयास करते हुए प्रदान कराने का आश्वासन प्रदान किया गया।डॉ. सुरेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया की पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने विद्यालय में क्रियान्वयन करे।दोनो केआरपी के द्वारा हेल्थ एण्ड वेलनेश ‘एम्बेसेंटर का प्रशिक्षण प्रदान किया। सभी संभागीयों को चाय अल्पाहार एवं भोजन की बहुत ही अच्छी व्यवस्था कार्यालय सीबीईओ के एओ दिपेश के द्वारा करवाई गई।