मावली सीएचसी प्रभारी को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान
पत्रकार-ओम प्रकाश स्वर्णकार
लोकेशन-मावली
मावली कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मरीजो को विभिन्न सेवाओ के लिए सम्मानित किया गया।
उदयपुर में युसेड मोमेंटम,जतन एनजीओ और मेडिकल एन्ड हेल्थ डिपार्टमेंट उदयपुर जिला के साझे में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस की कार्यशाला हुई।
इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मावली की स्वास्थ्य मार्गदशिका जोशमा जोम्स को कोविड-19 में अच्छी सेवाएं देने के लिए प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो के साथ सम्मानित किया।
सी एच सी लेबर रूम की एक्ससिलेन्स सर्विस 22-23 के लिए लेबर रूम इंचार्ज नर्सिंग ऑफिसर सुशीला रेगर को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया।
सी एक सी के 22-23 में ओवर ऑल बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए सी एक सी प्रभारी डॉक्टर बी एल आचार्य को ट्रॉफी ओर प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया।
इस पर मावली सामुदायिक स्टाफ डॉक्टर संजय पालीवाल, डॉक्टर आर के गोयल व नर्सिंग स्टाफ आदि ने स्वागत किया।