आसावरा में ब्राह्मण समाज की बैठक : मेनारिया समाज सुधार हेतु 51 सदस्यीय सलाहकार समिति बनाई, प्रत्येक जॉन से 11-11 सदस्य को समिति से जोड़ा जाएगा
समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए बनाई समाज सुधार समिति
बाँसड़ा,कन्हैया लाल मेनारिया ।
बाँसड़ा . :- चित्तौड़गढ़ जिले की प्रसिद्ध शक्तिपीठ आसावरा स्थित आवरी माताजी अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज की रख-रखाव समिति की प्रथम बैठक रविवार को आसावरा माताजी धर्मशाला में आयोजित हुई। पूर्व उपाध्यक्ष भगवती लाल मेनारिया ने बताया कि बैठक में समाज के सभी 82 सक्रिय सदस्य एवं 386 साधारण सदस्य उपस्थित रहे। सक्रिय सदस्य में 50 हज़ार से अधिक सहयोग करने वाले एवं साधारण सदस्य में 11 से 50 हजार तक रुपयो का सहयोग करने वाले भामाशाह शामिल हैं। बैठक में समाज सुधार हेतु 51 सदस्यीय सलाहकार समिति बनाई जाएगी, जिसकी शुरुआत रविवार से की गई, इसमें समाज के सभी चार जोन में से प्रत्येक जॉन से 11-11 सदस्य शामिल किए जायेगे, जिसके अध्यक्ष जसराज मेहता होंगे, जो अभी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष है व शेष सदस्य कार्यकारिणी से होंगे तथा इस कमेटी द्वारा समाज सुधार के लिए कार्य किए जाएंगे। वही रख रखाव समिति के अध्यक्ष अम्बालाल मेनारिया को नियुक्त किया गया।, जिनके द्वारा रख रखाव समिति में सदस्य स्वयं द्वारा चुने जाएंगे।
बैठक में हरिद्वार में समाज की धर्मशाला निर्माण हेतु निर्माण समिति का गठन किया गया व साथ ही आवरी माताजी में धर्मशाला रखरखाव हेतु 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया। आने वाले समय में समाज में खेलखुद गतिविधियां बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय कार्यकारिणी में खेलमंत्री का पद सृजित किया जाएगा। बैठक में आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। बैठक रख रखाव समिति अध्यक्ष अम्बालाल मेनारिया, सोहनलाल, चिकारड़ा, उपाध्यक्ष बंशीलाल, नारायण लाल, प्रकाश नागदा, रामबाबू नागदा, चंद्रप्रकाश मेनारिया, वरिष्ठ अधिवक्ता हुक्मीचंद सांगावत, अम्बालाल नागदा एवँ रामेश्वर मेनारिया सहित अन्य उपस्थित रहे।
