60 तीर्थ यात्रियों का दल 8 दिन बाद पहुँचा नेपाल बॉर्डर, देर शाम दल पशुपतिनाथ पहुँचा
वल्लभनगर । उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मेनार, खरसान, वाना, खेरोदा, मावली डांगीयान, बाठेड़ा खुर्द से 38 दिन की पूर्वी, दक्षिणी भारत की यात्रा हेतु 60 तीर्थ यात्रियों का एक दल दो लग्जरी बसों द्वारा 25 दिसम्बर सुबह शुभ मुहूर्त में रवाना हुआ, जो रविवार को नेपाल बॉर्डर पर पहुँचा। यात्रा संचालक राजकुमार मेनारिया, यात्री जमनाशंकर, दुर्गाशंकर दियावत ने बताया कि “मेरी यात्रा” की ओर से यह यात्रा निकाली गयी है, जिसमें 2 बसों में 60 तीर्थ यात्री है, एक बस में 26 एव दूसरी बस में 34 यात्री है। 25 दिसम्बर को यात्रा मेनार से रवाना होकर सांवलियाजी, आवरी माताजी, पुष्कर जी, जयपुर, मेहन्दीपुर बालाजी चित्रकूट, इलाहबाद, त्रिवेणी संगम, बनारस, काशी विश्वनाथ मन्दिर ज्योर्तिलिंग, अयोध्या राम जन्मभूमि, सरयू स्नान गोरखपुर के दर्शन करने के उपरांत रविवार सुबह नेपाल बॉर्डर पर पहुँच गयी है और दिन में 12 बजे नेपाल बॉर्डर से रवाना हुए जो शाम को नेपाल पशुपतिनाथ पहुँचे, जहाँ भगवान पशुपतिनाथ जी के दर्शन कर क्षेत्र के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की एवं आशीर्वाद प्राप्त किया तथा देश में कोरोना से कोई भी पीड़ित ना हो इसकी प्रार्थना की। आज सोमवार को दर्शन के लिए जनकपुर, सीतामढ़ी, गया बौद्धगया, बैद्यनाथ ज्योर्तिलिंग पहुचेंगे।