शिक्षा विभागीय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उदयपुर मडंल ने अपने दमदार प्रदर्शन से फ़ाइनल मुकाबले में पेनाल्टी शूट से बीकानेर निदेशालय को 3-0 से हराकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पर किया कब्जा
वल्लभनगर । राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी शिक्षा विभागीय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता सुजानगढ़, जिला चुरू में चल रही है, जिसमें बुधवार को उदयपुर मंडल ने चुरू मंडल को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। टीम के कप्तान जगदीश मेनारिया ने बताया कि उदयपुर मंडल ने अपने शानदार प्रदर्शन से बुधवार को जीत का क्रम जारी रखा और टीम फ़ाइनल में पहुँची। शाम को उदयपुर मंडल और बीकानेर निदेशालय के बीच फ़ाइनल मैच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों के बीच अंतिम समय तक जोरदार टक्कर रही और मैच के अंत तक 4-4 से दोनो टीमें बराबर रही। फिर एम्पायर द्वारा पेनाल्टी शूट का निर्णय लिया गया, जिसमें पेनाल्टी शूट में उदयपुर मण्डल ने बीकानेर निदेशालय को 3-0 से हराते फ़ाइनल पर कब्जा किया और उदयपुर मंडल ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पर उदयपुर जिले का परचम लहराया। मैच में कमलेश, योगेश, कमलेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।