फिटनेस फ़ॉर वॉली कप : मेनार में दो दिवसीय विधानसभा स्तरीय वॉलीबॉल प्रीमियर लीग का विधायक के द्वारा फीता काटकर व ध्वजारोहण के साथ हुआ भव्य आगाज
वल्लभनगर । उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मेनार में दो दिवसीय फिटनेस फ़ॉर वॉली कप विधानसभा स्तरीय वॉलीबॉल प्रीमियर लीग का आगाज नीम का चौक, मेनार के तत्वाधान में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, मेनार के खेल मैदान पर विधायक प्रीति शक्तावत ने फीता काटकर एवं ध्वजारोहण कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलन एवं स्कूल की बालिकाओं के स्वागत गीत से हुई।
उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत थी, समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधान करण कोठारी ने की, विशिष्ट अतिथि की श्रृंखला में पूर्व प्रधान भोपालसागर भगवतीलाल हिंगड़, चंद्रप्रकाश मेनारिया, सरपंच संघ उदयपुर जिलाध्यक्ष माधवलाल अहीर,पूर्व नगरपालिका भींडर पार्षद संगीत, गंगावत,मोतीलाल भट्ट, सोहनलाल मेनारिया, सरपंच प्रतिनिधि वल्लभनगर राजकुमार गुर्जर, श्यामलाल मेनारिया खरसान, डालचंद नागदा, काशीराम खडोदा, भगवानलाल अहीर सहित अन्य थे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक दर्शन मेनारिया ने किया।
नीम का चौक ग्रामीणों एवं टीम खिलाड़ियों द्वारा सभी मेहमानों का उपरणा व तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया। मुख्य अतिथि विधायक वल्लभनगर प्रीति शक्तावत का नीम का चौक ग्रामीणों ने शॉल, उपरणा से स्वागत एवं क्लब की ओर से तलवार व दीवार पर उकेरी गई ऐतिहासिक महापर्व जमराबिज की पेंटिंग की तस्वीर भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत एवं परिचय उद्बोधन प्रतियोगिता संचालक राजकुमार दौलावत ने दिया, और बताया कि इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग की 7 एवं पुरुष वर्ग की 29 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पुरुष, महिला दोनो वर्ग में प्रथम आने टीम को 3100 एवं उपविजेता टीम को 2100 रुपये व ट्रॉफी पारितोषिक के रूप में दी जाएगी। मुख्य अतिथि विधायक प्रीति शक्तावत ने कहा कि विश्व के मानचित्र में मेनार गांव का नाम आ गया है, यह सबसे बड़ी खुशी की बात है, और कहा कि पहला सुख निरोगी काया है इसलिए खेल जरूरी है, खेल से मानसिक, शारिरिक विकास होता है तथा ऐसी प्रतियोगिता पुरे विधानसभा क्षेत्र में होनी चाहिए। वही राजनीति को लेकर कहा कि क्षेत्र का विकास करना है तो कांग्रेस को मजबूत करना आवश्यक है, जिससे मेनार मजबूत रहेगा तो वल्लभनगर मजबूत रहेगी और वल्लभनगर मजबूत रहेगी तो पूरा मेवाड़ मजबूत रहेगा।
समारोह में विधायक से ग्रामीणों ने यह मांग की
ग्रामीणों ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की छत की मरम्मत और इसी स्कूल में इंटरलॉकिंग तथा नीम का चौक स्थित हनुमानजी मंदिर में इंटरलॉकिंग की मांग की, जिस पर विधायक ने विधायक मद से हनुमानजी मंदिर प्रांगण में इंटरलॉकिंग हेतु 2 लाख की घोषणा की। साथ ही आयोजन कमेटी को 11000/- रुपए नकद सहयोग राशि प्रतियोगिता के लिए दी।
प्रतियोगिता हेतु इन भामाशाहो ने भी दी सहयोग राशि
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में पूर्व प्रधान भोपालसागर भगवती लाल हिंगड़ द्वारा 11000, ग्राम पंचायत मेनार द्वारा 5100, डालचंद नागदा द्वारा 2100, श्यामलाल मेनारिया 2100, मोतीलाल भट्ट 1100, सोहनलाल हरजोत 1100 एवं देवीलाल सुथार 2100 रुपये की सहयोग राशि नकद प्रतियोगिता की आयोजन कमेटी को सिपुर्द की। साथ ही काव्या मोटर्स, होटल रुद्राक्ष, नाइस आर्ट्स, कृष्णा मोटर्स, आरबीसी बिल्डिंग मटेरियल एवं रमेश जोशी द्वारा भी सहयोग किया गया।
प्रथम दिन खेल के परिणाम
प्रतियोगिता में उद्घाटन मैच महिला वर्ग में वाना वर्सेज खेरोदा के बीच खेला गया, जिसमें वाना विजेता रहा, तत्पश्चात दूसरे मैचों में मेनार ने रुण्डेड़ा को, बाठरड़ा खुर्द ने नीमड़ी को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। महिला वर्ग में ही पहले सेमीफाइनल मैच में टुस डांगीयान ने मेनार को हराकर फ़ाइनल में एवं दूसरे सेमीफाइनल मैच में वाना ने बाठरड़ा खुर्द को हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया। अब शुक्रवार सुबह वाना वर्सेज टुस डांगीयान के बीच फ़ाइनल मैच खेला जाएगा।
वही पुरुष वर्ग में वाना ने बांसड़ा को, नीमड़ी ने राजपुरा को, मेनार ने टुस डांगीयान को हराया।