अखिल भारतीय जणवा समाज राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीत के लिए खिलाड़ियों ने लगाया दमखम

क्रिकेट व वॉलीबॉल में मेजबान भटेवर सेमीफाइनल में बनाई जगह, मैदान पर मैच देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़

बांसडा,कन्हैया लाल मेनारिया । वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के भटेवर में अखिल भारतीय जणवा समाज की 18वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के महाकुंभ में खिलाड़ियों व समाजजनों का उत्साह पूरे चरम पर बना हुआ है। खेलकूद महाकुंभ के दौरान क्रिकेट वॉलीबॉल एवं कबड्डी के मुकाबलों में जीत के लिए समाज के खिलाड़ियों ने दमखम लगाया। इन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मैदान पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा रही। भटेवर में चल रही तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेलकूद महाकुंभ के दूसरे दिन कबड्डी, क्रिकेट व वॉलीबॉल के रोमांचक मुकाबले खेले गए। कबड्डी व वॉलीबॉल के मुकाबले देखने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर ग्राम वासियों, खेल प्रेमियों के साथ जणवा समाज के लोगो की अपार भीड़ जमा हुई। इस दौरान दर्शकों ने स्वेच्छा से अपनी-अपनी पसंद की टीमों के पक्ष में हुटिंग कर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई एवं उत्साहवर्धन किया। खेलकूद महाकुंभ में सबसे खास बात यह रही की भारी संख्या में महिलाएं एवं बालिकाएं भी खेल मैदान पर वॉलीबॉल एवं कबड्डी का मैच देखने के लिए दिनभर जमा रही। महिलाओ, बालिकाओं के साथ बड़े बुजुर्गों ने भी खेल का भरपूर आनंद लिया। समाज के लोगो ने अपने समाज के नौनिहालों व नौजवानों को खेल में अपना दमखम दिखाते हुए देखकर खुशी जाहिर की। इस प्रतियोगिता को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर कबड्डी व वालीबॉल एवं मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में बनाए गए दो ग्राउंड पर क्रिकेट के मैच खेले गए। प्रतियोगिता के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एटियात तौर पर भटेवर चौकी से पुलिस का जाब्ता तैनात रहा। गांव के ऊंकार लाल जणवा, सहकारी समिति अध्यक्ष कालूलाल जणवा, हीरालाल गहलोत, प्रेमचंद जणवा, पूर्व सरपंच वेणीराम जणवा, परसराम पटेल, शोभालाल जणवा, शंकर लाल जणवा, राजमल जणवा, कैलाश जणवा, प्रकाश जणवा, पुष्कर जणवा, कैलाश जणवा, प्रदीप जणवा, पारस जणवा, जगदीश जणवा, छोगालाल लाल, मोहनलाल, शिवलाल, धनराज जणवा, गणेश जणवा, धनराज गहलोत, राजेन्द्र गहलोत, सुरेश जणवा सहित अन्य लोगो द्वारा बाहर से आने वाले खिलाड़ियों व समाजजनों की मान मनुहार व आव भगत के लिए सम्पूर्ण व्यवस्थाएं की गई। इसके साथ ही ग्राम पंचायत भटेवर के सरपंच हेमंत अहीर सहित पंचायत के कार्मिकों द्वारा व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए मैच के परिणाम:-

प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को खेले गए मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे। वॉलीबॉल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मेजबान भटेवर ने पिथाजी खेड़ा को हराकर एवं इंटाली ने बडवल को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्रिकेट का क्वार्टर फाइनल मुकाबला भटेवर व अमरपुरा के बीच हुआ। जिसमें मेजबान भटेवर ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वही सारंगपुरा ने सालेड़ा व देवली ने फतेहपुरा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह दूसरे दिन कबड्डी के मुकाबलों में करजू ने भानुजा, बंबोरी ने देवली, करजू ने गोठड़ा, इंटाली ने पिंड, करजू ने भटेवर, चांयला खेड़ा ने महुडिया, बिलोदा ने अरनेड, पिंड ने सारंगपुरा, सालेड़ा ने जलोदा, गोठड़ा ने बडवल, बम्बोरी ने चांयला खेड़ा को हराया।

राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक निभा रहे है प्रतियोगिता को निर्विवाद सम्पन्न करवाने की जिम्मेदारी:-

प्रतियोगिता के दौरान गोपाल मेहता, हरिराम माली, गोविंद मेहता, जगनाथ सिंह चूंडावत, बलवीर सिंह राठौड़, निम्मत मेनारिया, मदन सुथार, दिलीप लोहार, हरिसिंह राजावत, संजय आमेटा, जगत सिंह राठौड़, अनिल टांक, पुष्पेंद्र सिंह चूंडावत, देवीलाल, ऊंकार मेनारिया द्वारा प्रतियोगिता को निर्विवाद रूप से सम्पन्न करवाने के लिए निर्णायक कार्य किया जारहा है।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!