जोधपुर की ऐतिहासिक धरोहर से रुबरु हुए उदयपुर जिले के स्काउट एवं प्रतिभावान छात्र
बाँसड़ा,कन्हेयालाल मेनारिया । उदयपुर जिले के चयनित प्रतिभावान छात्र एवं स्काउट ने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान जोधपुर के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत का अवलोकन किया। भ्रमण में यात्रा प्रभारी गोपाल मेनारिया ने छात्रों को जोधपुर के ऐतिहासिक महत्व की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने मेहरानगढ़ दुर्ग पर म्युजियम का अवलोकन करने के पश्चात् प्रसिद्ध शक्तिपीठ चामुंडा माता के दर्शन किए। शैक्षणिक भ्रमण में स्काउटर गणपतलाल मेनारिया, राधाकिशन एवं गिरिराज मेनारिया शा.शि. बंशीलाल मेनारिया वरिष्ठ सहायक ने छात्रों का विशेष मार्गदर्शन किया।