108 एम्बुलेंस का प्रधान ने किया उद्घाटन
पत्रकार-ओम प्रकाश स्वर्णकार
लोकेशन-पलाना(मावली)
उदयपुर जिले के मावली तहसील के पलाना कला में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत एम्बुलेंस चिरंजीवी 108 का उद्धघाटन पूर्व विधायक व प्रधान साहब पुष्कर लाल डांगी ने हरी झंडी दिखाकर मानवीय सेवा सुचारू रूप से चालू करवाईं इस द्वारान हिरालाल सुथार, मांगीलाल लोहार, कैलाश सुयल, मनीष सुयल,राजु पुजारी,दुलेसिह,राजु मेघवाल आदि सभी ग्रामीण उपस्थित रहे ।पलाना कलां हास्पीटल प्रभारी पल्लवी शर्मा ने बताया कि दो तीन महीनों से एम्बुलेंस खराब होने से क्षेत्र में काफी समस्या हो रही थी। नई एम्बुलेंस आने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।