पेयजल संकट को देखते हुए,मावली बागोलिया बांध की नहर नही खोलने का ज्ञापन

पत्रकार-ओम प्रकाश स्वर्णकार
लोकेशन-मावली

उदयपुर जिले के मावली तहसील के बड़ियार पंचायत में पेयजल संकट को देखते हुए कई गांवों के महिला पुरुष की भीड़ गाड़ियां भरकर मावली बस स्टैंड पर एकत्रित हो कर मावली उपखण्ड अधिकारी श्री कांत व्यास को ज्ञापन दिया।इस पर उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि जिला कलेक्टर द्वारा मावली,बड़ियार, थामला,लोपड़ा, खेमपुर, साकरोदा,गोलवाड़ा, वारणी,आमली,फलीचड़ा, खरताना के सरपंचों की मीटिंग बुला कर निर्णय लिया जायेगा।
इधर ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 17 वर्षों बाद 13’6फिट पानी की आवक हुई है।यह कि पिछले कई वर्षों से तालाब के केचमेन्ट एरिये में अच्छी बरसात नही होने से तालाब कई वर्षों से खाली था।जिससे पड़ोस के 25 गांवों में पेयजल से सम्बंधित संकट उत्पन्न हो गया था।


ग्रामीणों ने बताया कि बांध की भराव क्षमता 21’6 फिट है जबकि अभी 10 फिट पानी ही भरा हुआ है।जो कि एक तिहाई ही भरा हुआ है।उक्त पानी से कमाण्ड एरिये के किसानों को अगर नहर से पानी दिया जाता हैं तो किसानों तक भी सिचाई नही की जा सकती है। पिछले कई वर्षों से बांध के आस पास के गाँवो में बड़ा भारी पेयजल संकट है जिससे पेयजल की सप्लाई टैंकर द्वारा की जाती हैं।मावली कस्बे में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल सप्लाई पीक टाईम पर 6-7 दिन के अंतराल पर की जाती थी जो वर्तमान में 48-72 घण्टे के अंतराल पर नियमित रूप से की जा रही है।
इस पेयजल संकट को देखते हुए ही ग्रामीण एकत्रित हुए जिसमे महिलाओं व पुरुषों के खूब नारेबाजी की ओर कहा की पानी तो नही देने देंगे।
ओर ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव आते ही कई नेता आ जाते है ओर कहते हैं कि में बागोलिया बांध को नहर द्वारा भरवा दूंगा ओर जितने के बाद वापस कोई मुड़ कर भी नही देखता है।
इसका मावली व्यापार मण्डल ने भी पूरा समर्थन किया।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!