भटेवर में अखिल भारतीय जणवा समाज राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के महाकुंभ का भव्य आगाज
समाज के पदाधिकारियों, पंच पटेलों एवं पदाधिकारियों ने फीता काटकर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
खेलों के महाकुंभ में भारी तादाद में उमड़ी समाजजनों की भीड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम कल
वल्लभनगर । उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत भटेवर में अखिल भारतीय जणवा समाज खेलकूद महाकुंभ का आगाज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर किया गया। जणवा समाज की 18वीं खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ समाज के पदाधिकारियों गांव के गणमान्य पंच पटेलों द्वारा कब्बडी व वॉलीबॉल खेल मैदान पर फीता काटकर किया गया। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि मावली पूर्व विधायक व वर्तमान प्रधान पुष्कर लाल डांगी थे। समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय जणवा समाज अध्यक्ष किशन लाल जणवा ने की। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज के उपाध्यक्ष योगेंद्र जणवा, मंत्री जगदीश जणवा, कोषाध्यक्ष शंकर लाल जणवा, खेल एवं शिक्षा मंत्री गेहरी लाल जणवा, संगठन मंत्री भूरा लाल जणवा, भटेवर सरपंच हेमन्त अहीर, पंचायत समिति सदस्य डोली खारोल, पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ भंवर लाल जणवा, डॉ. मांगीलाल जणवा, युवा अध्यक्ष शिवलाल जणवा, स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश कुमार काहलिया भी मौजूद रहे। गांव के गणमान्य ऊंकार लाल जणवा, सहकारी समिति अध्यक्ष कालूलाल जणवा, हीरालाल गहलोत, प्रेमचंद जणवा, पूर्व सरपंच वेणीराम जणवा, परसराम पटेल, शोभालाल जणवा, शंकर लाल जणवा, राजमल जणवा, कैलाश जणवा, प्रकाश जणवा, पुष्कर जणवा, कैलाश जणवा, प्रदीप जणवा, पारस जणवा, जगदीश जणवा, छोगालाल लाल, मोहनलाल, शिवलाल, धनराज जणवा, गणेश जणवा, धनराज गहलोत, राजेन्द्र गहलोत, सुरेश जणवा द्वारा सभी मेहमानों का मोठड़ा, उपरणा व माला पहनाकर मेवाड़ी अंदाज में भव्य स्वागत किया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए समाज के अध्यक्ष किशन लाल जणवा अरनेड एवं उपाध्यक्ष योगेंद्र जणवा इंटाली ने समाज के सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलते हुए समाज में एकता की भावना बनाए रखने का आह्वान किया। मंत्री जगदीश चन्द्र जणवा ने संबोधित करते हुए समाज विकास पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद वॉलीबॉल, कब्बडी व क्रिकेट के मैदान पर फीता काटकर व ध्वजारोहण करके प्रतियोगिता का भव्य आगाज किया। इस प्रतियोगिता को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर कबड्डी व वालीबॉल एवं मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में बनाए गए दो ग्राउंड पर क्रिकेट के मैच खेले गए। प्रतियोगिता के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खेरोदा थाना अधिकारी के निर्देश पर भटेवर चौकी से पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। खेलों के महाकुंभ में गुरुवार रात्रि 8 बजे से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें समाज के बालक व बालिकाएं सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान प्रतिभाओं का अतिथियों का सम्मान भी किया जाएगा। वहीं जणवा समाज के वार्षिक कैलेंडर जनवाणी का विमोचन करके समाजजनों को नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।
खेलकूद महाकुंभ के प्रथम दिन के परिणाम
खेलकूद प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए वॉलीबॉल के मुकाबलो का परिणाम इस प्रकार रहा। अरनेड ने खेरोदा को 2-1 से, नवानिया ने चौहान खेड़ा को 2-0 से, सालेडा ने आबूजी को 2-0 से, बिलोदा ने सारंगपुरा को 2-0 से, रूंडेड़ा ने जलोदा जागीर को 2-0 से, करजू ने गोठड़ा को 2-1 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। इसी प्रकार कबड्डी में भटेवर ने आबूजी, इंटाली ने मारवाड़, गोठड़ा ने खेरोदा, सालेड़ा ने रुण्डेड़ा, बिलोदा ने नवानिया, सारंगपुरा ने अमरपुरा, पिंड ने पीथाजी का खेड़ा को हराया। क्रिकेट में पीथाजी का खेड़ा ने पिंड को, सालेड़ा ने इंटाली को, देवली ने चांयला खेड़ा को, बिलोदा ने रुण्डेड़ा को, अमरपुरा ने जलोदा को, भाणुजा ने करजू को हराया।
खिलाड़ियों के रहने व खाने-पीने की चाक-चौबंद व्यवस्था
भटेवर में तीन दिवसीय जणवा समाज खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान आयोजक स्थानीय गांव के लोगों द्वारा बाहर से आने वाले खिलाड़ियों व समाजजनों के लिए खाने-पीने व ठहरने की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों व समाजजनों के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजीव गांधी सेवा केंद्र एवं जणवा समाज के नोहरे में ठहरने की व्यवस्था की गई है। वही पुलिस चौकी के पास स्थित निजी वाटिका में खिलाड़ियों के लिए सुबह से लेकर शाम तक दोनों टाइम का भोजन व नाश्ते की व्यवस्था की गई है।