सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन ,प्रवासी पक्षियों की उड़ान
वर्ड विलेज मेनार ढंड तालाब, ब्रह्म सागर पक्षी अठखेलियां करते हुए
बांसडा,कन्हेयालाल मेनारिया । क्षेत्र में पिछले चार पांच दिन से सर्द हवाओं के चलने से मौसम इजाफा है मगलवार को अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम 6 डिग्री दर्ज किया गया । वही मेनार में ढंड तालाब, ब्रह्म सागर पक्षी पर विदेशी परिंदे अठखेलियां करते हुए। और कलरव करते नजर आ रहे है । विदेशी पक्षियों की चहचहाहट से वातावरण मनोरम बना हुआ है । पर्यटक सुबह जल्दी इन पक्षियों की अठखेलियां को कैमरे में कैद कर रहे है । प्रवासियों परिंदो को निहारने वन्य जीव फोटोग्राफर , पक्षी विशेषज्ञ और स्कूली विद्यार्थियों के दल मेनार रहे है । इसी के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल गुडली कुराबड़ के 60 छात्र छात्राओं के दल ने अपने अभिभावकों के साथ नेचर टूर व बर्ड वॉचिंग के लिए बर्ड विलेज मेनार का भ्रमण किया । अलसुबह पहुंचे छात्र छात्राएं परिंदों की अठखेलियां व बर्ड विलेज मेनार की खूबसूरती देखकर रोमांचित हुए ।

दिनभर दोनो जलाशय का भ्रमण कर पक्षियों की विभिन्न गतिविधियों को अपने कैमरों में कैद किया । साथ ही मेनार में दीवारों पर बनाई गई पेंटिंग्स को देखकर परिंदों के नामों, उनकी आदतों, रंगों के खूबसूरत संयोजन के साथ ही पक्षियों की दुनिया को जाना । पेंटिंग्स को देखकर अभिभूत हुए छात्राओं ने इनके साथ खूब फोटो खिंचवाए । इस दौरान बच्चों ने धंड तालाब पर ग्रेट क्रेस्टेड ग्रीब, टफ्टेड डक, फेरूजिनस पोचार्ड, बार हेडेड गुज़, पेलिकन, सारस क्रेन, फ्लैमिंगोज, गोल्डन ओरिओल सहित 50 से अधिक प्रजातियों के पक्षियों के दर्शन किए । इसके बाद बालक बालिकाओं के दल ने मेनार के 65 फिट ऊंचे मृदेश्वर महादेव के दर्शन किए व वहां के सौंदर्य को सेल्फी व फोटो के माध्यम से यादगार बनाया । इसके अलावा उदयपुर राजसमंद और चित्तौड़ से पक्षी प्रेमियों का दल भी देर शाम को मेनार पहुंचा जिन्होंने पक्षी दर्शन के साथ सूर्यास्त के नजारे को कैमरे में कैद किया। दल को स्थानीय पक्षिविद दर्शन मेनारिया ने मेनार की प्राकृतिक सुंदरता,जलाशयों तथा यहां की संस्कृति,परंपराओं, और जमराबीज त्यौहार और उससे जुड़े इतिहास से परिचय करवाया । इस दौरान संतोष मेनारिया ,चेतन मेनारिया, विक्रम पटेल, खेताराम पटेल मौजूद रहे ।