विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित 9 वी रणजीत दो दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
बांसडा,कन्हैयालाल मेनारिया । राजकीय उच्च माध्यमिक बाँसड़ा के खेलमैदान में विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित 9 वीं रणजीत खेलकूद प्रतियोगिता टेनिस,क्रिकेट एवं वालीबॉल का समापन्न। प्रतियोगिता संरक्षक श्री भंवरलाल शर्मा होटल फ्लोरेश उदयपुर की मौजूदगी में इस खेल कूद प्रतियोगिता कार्यक्रम समापन के मुख्य अतिथि चमन शेखर पूर्व प्रधानभींडर थे एवं अध्यक्षता भवर लाल शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि देवकिशन , नवरत्न , व्रज मोहन दयाशंकर , टीकम व विष्णु आउपस्थित रहे । प्रकाश चन्द्र पूर्व पंचायत समिति सदस्य विशिष्ट अतिथि ने समाज को पूरा पूरा सहयोग देने की घोषणा की गई । इस प्रतियोगिता में वॉलिबॉल का मैच में अंतिम खेला गया
वॉलीबॉल मोडी विजयता उप विजयता खेरोदा रही व क्रिकेट विजेता करणपुर उप विजेता रुण्डेडा । इस प्रतियोगिता में टीमो भाग लेगी । स्थानीय समस्त विश्वकर्मा जांगिड़ ब्रम्हाण समाज बाँसड़ा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक हीरालाल सुथार मेनार किया ।