विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी ने गौ सेवा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर चौबीसा को किया सम्मानित
बांसडा,कन्हैया लाल मेनारिया । भिंडर उपखंड क्षेत्र अंतर्गत श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ गौशाला बांसड़ा के संस्थापक सचिव संचालक प्राणी मित्र श्याम चौबीसा को गो वंश में फैली लंपी बीमारी के अंतर्गत व्यवस्थित गोवंश का प्रबंधन एवं क्षेत्र में औषधीय लड्डू वितरण के साथ साथ 22 वर्षो से गो सेवा में पूर्ण जीवन समर्पण व श्रेष्ठ कार्य के लिए राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी एवं श्रम राज्यमंत्री जगदीश जी माली ने शॉल दुपटा और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर किया सम्मानित । गौशाला अध्यक्ष भरत जारोली ने बताया कि यह सम्मान बादाम साईं सेवा संस्थान उदयपुर के द्वारा आयोजित सम्मान एवं वार्षिक कैलेंडर विमोचन समारोह रानी रोड स्थित हरीश चंद्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान सभागार उदयपुर में प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष महेश उपाध्याय मुख्य प्रबंधक राजस्थान रोडवेज उदयपुर ,महामंत्री श्रीमती सीमा उपाध्याय के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। गौशाला महामंत्री गोपाल कृष्ण चौबीसा संस्थान अध्यक्ष मानमल मेहता संगठन मंत्री हीरालाल व्यास एडवोकेट रमेश चंद्र सांगावत उपाध्यक्ष देवराम व्यास समंत्री प्रकाश चौबीसा त्रिभुवन मेनारिया कार्यकारी अध्यक्ष मोहन लाल डांगी प्रेम शंकर रामावत आदि ने इस सम्मान के लिए खुशी व्यक्त की