रिपोर्टर-ओम प्रकाश स्वर्णकार लोकेशन-फतेहनगर(मावली)
उदयपुर जिले के मावली तहसील के फतेहनगर के पटेल स्टेडियम पर दिनाँक 30 दिसम्बर को शाम 6 बजे एक शाम लाज बचाने वाले के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन रखा गया है।उसमें भव्य दरबार सजाया जाएगा,आलौकिक श्रृंगार ,छप्पनभोग लगाया जाएगा।भजन गायक गौतम शर्मा,रोशनी शर्मा,महेश खण्डवाल,रानू सेन,राहुल जोशी प्रस्तुतियां देंगे।