सराडा थाना क्षेत्र के झाड़ोल मे एक व्यापारी को मिली,सर कलम करने की धमकी
सराडा,नितेश पटेल । सराडा थाना क्षेत्र के झाड़ोल मे एक व्यापारी को सर कलम करने की धमकी मिली है गुमनाम पत्र के जरिये मिली है धमकी
उदयपुर में हुए हत्याकांड की तरह 15 जनवरी किए जाएंगे 12 टुकड़े।दुश्मन को एक ही सजा सर कलम से जुदा की धमकी मिली है।
हालाकी जानकारी मिलते ही सराड़ा थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंच गये है और प्रार्थी ने पुलिस को घटना की रिपोर्ट दी है जिस पर पुलिस जाँच मे जुट गई है।