मावली : तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

संवाददाता : ओम प्रकाश स्वर्णकार

मावली । उदयपुर जिले के मावली कस्बे में दिनांक 27 दिसंबर 2022 को अंबेडकर स्पोर्ट्स क्लब की फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसकी अध्यक्षता सरपंच भूपेंद्र गुर्जर मुख्य अतिथि नटवर गुर्जर, पारस मलडागलिया, भवानी शंकर बोरीवाल, गिरीश पालीवाल, प्रकाश बोरीवाल, किंग सेना प्रतिनिधि गनी मोहम्मद, बादल शर्मा, प्रवीण मारवाड़ी, उपस्थित हुए। सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया साथ ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित की गई। यह प्रतियोगिता 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम था। जिसमें 5 टीमों ने भाग लिया प्रथम अंबेडकर स्पोर्ट्स क्लब, द्वितीय रीडर्स प्वाइंट विजेता हुई विजेता टीम को ट्रॉफी अतिथियों द्वारा दी गई। साथ ही समस्त खेल प्रेमी खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण किया अंत में राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि जनरल रेफरी कुलदीप सोनवाल द्वारा प्रतियोगिता में अपनी अहम भूमिका निभाकर सभी खेल प्रेमियों को सभी मैचों को संपन्न करवाया गया और बेस्ट इसकोरर अभिषेक गुसर डिफेंस अ बेस्ट डिफेंडर परवीन वैष्णव बेस्ट गोलकीपर हनी गुसर और पेलांति सूट का शानदार गोल पिंटू नेपाली ने कियाको संपन्न करवाया। अंबेडकर क्लब के कार्यकारिणी के सदस्य अनिल कुमार गुसर, मकबूल,अभिषेक गुसर मुकेश पालीवाल, लव गुर्जर,मनोज गुसर,अरुण गुसर,रानू, भाविका, अनमोल गुसर और हनी आदि उपस्थित रहे।संचालन अंकित लावटी ने किया।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!