मुंबई हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता ओम पांडे और राहुल पांडे का मेनार में ग्रामीणों ने किया स्वागत, और 2023 में आयोजित होने वाला महापर्व जमराबिज पर आने का निमंत्रण दिया
वल्लभनगर । मुंबई हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता ओम पांडे एव उनके पुत्र अधिवक्ता राहुल पांडे का मेनार आगमन पर ग्रामीणों ने उपरणा ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर रमेश जोशी, पिंटू जोशी के घर पर स्वागत किया। मुख्यरूप से उत्तरप्रदेश के जौनपुर के रहने वाले ओम पांडे मुबई हाईकोर्ट के ख्यातनाम अधिवक्ता है जिनके घर मे कुल 9 अधिवक्ता है एव मुबई में पांडे एन्ड पांडे नाम की कम्पनी चलाते है। वे अपने गाँव जौनपुर में स्वयं के खर्च पर हनुमान मंदिर का निर्माण करवा रहे है जिसके लिए मार्बल की खरीद करने हेतु वह आमेट आये थे। पांडे ने पूर्व में मेवाड़ की धरती पर स्थित मेहतागढ़ मेनार के वीरों के बलिदान में मनाया जाने वाला महापर्व जमराबिज के बारे में सुना होने से एवं धार्मिक स्थलों के दर्शन हेतु वह शौर्य नगरी मेनार पहुँचे, जहाँ उनका ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व उपसरपंच शंकरलाल ने उन्हें मेनार के इतिहास की विस्तृत जानकारी दी एव मार्च 2023 में होली के तीसरे दिन ऐतिहासिक महापर्व जमराबिज यानी बारूद की होली देखने हेतु मेनार पधारने का निमंत्रण भी दिया और बताया कि इस दिन मेनार में तलवारों और बंदूकों की आवाज से हूबहू युद्ध का दृश्य देखने को मिलता है। इस अवसर पर वल्लभनगर पंचायत समिति के प्रधान देवीलाल नंगारची, भाजपा मेनार मण्डल के अध्यक्ष विजयलाल मेनारिया, पूर्व उपसरपंच मेनार शंकरलाल मेरावत, मेनार सीआर प्रतिनिधि पुरुषोत्तम रूपावत, वार्ड पंच प्रेम पाँचावत, प्रेम मेरावत, टीनू गदावत उपस्थित रहे।