मावली : एच डी एफ सी बैंक का उद्घाटन
संवाददाता : ओम प्रकाश स्वर्णकार
मावली । उदयपुर जिले के मावली कस्बे में बुधवार को एच डी एफ सी बैंक का उद्घाटन उपखण्ड अधिकारी श्री कांत व्यास ने फीता काट कर दीप प्रज्वलित करके उद्घाटन किया गया।ब्रांच मैनेजर नितिन गहलोत ने बताया कि बैंक में लॉकर सुविधा, गोल्ड लोन, सी सी खाते, चालू खाते,सभी प्रकार के लोन व रविवार को भी रुपये जमा करवाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी और बताया कि ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारा मुख्य उपदेश रहेगा,किसी भी बैंक कार्य के लिए बार बार चक्कर नही कटवाये जाएंगे ।इसमें बैंक स्टाफ के राजेन्द्र सिंह, जितिन पंचाल,दीपक जोशी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष निर्मल कुमार लोढ़ा, पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र गोखरू, पंचायत प्रतिनिधि नटवर गुर्जर,श्याम लाल आमेटा,प्रमोद सामोता,मुकेश सोनी,विजय सिंह, सुरेश खटवड़,भगवती लाल खटवड़,जय प्रकाश,सतीश मेहरा, ओम प्रकाश चेचाणी, वाड़पंच प्रकाश खटीक,ओम प्रकाश सोनी,राजेश खत्री,अकील भाई, हीरालाल खटीक,नरेश पालीवाल सहित कई व्यापारी गण मौजूद रहे।