मावली में विधुत बिल समस्या की जन सुनवाई का आयोजन

रिपोर्टर-ओम प्रकाश स्वर्णकार
लोकेशन-मावली

उदयपुर जिले के मावली उपखण्ड पर मंगलवार को विधुत बिल समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया।सहायक अभियंता बी एल मेघवाल ने बताया कि मावली तहसील के समस्त घरेलू अघरेलू, कृषि एवं ओधोगिक श्रेणी के स्थायी कटे हुए कनेक्शन पी डी सी उपभोक्ताओं बिलो के विवाद का निपटारा उसमे अधिशाषी अभियंता ग्रामीण प्रथम की उपस्थिति में शिविर आयोजित किया।जिसमें कई ग्रामीणों के मामले निपटाये गए। सुबह कार्यालय नही खुलने से पहले ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई । इस शिविर से लोग खुश दिखे ओर लोगो ने बताया कि ऐसे शिविरों का आयोजन होते रहना चाहिए।इस शिविर में 66 उपभोक्ताओं के समाधान हुआ।4 लाख 62 हजार रु आय हुई,1 लाख 52 हजार की छूट दी।इसमें विधुत विभाग के कर्मचारी लेखाधिकारी नितेश पालीवाल,अधिशाषी अभियंता राकेश करन,अद्वितीय निमावत,गोपाल सिंह,समर सिंह,नारायण लाल विजयवर्गीय, सम्पत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!