शैक्षणिक भ्रमण में स्काउट एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर का किया अवलोकन
बांसडा,कन्हैया लाल मेनारिया । उदयपुर जिले के कक्षा 7 व 8 में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं स्काउट ने शैक्षणिक भ्रमण के दूसरे दिन राजसमंद, दिवेर, एवं प्रसिद्ध सांस्कृतिक विरासत पुष्कर झील के दर्शन किए। यात्रा प्रभारी एवं अति मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी गोपाल मेनारिया ने हल्दी घाटी युद्ध के साथ साथ राजस्थान की भौगोलिक स्थिति की विस्तृत जानकारी दी। यात्रा में स्काउटर गणपतलाल मेनारिया, राधाकिशन एवं गिरिराज मेनारिया शा.शि. तथा बंशीलाल वरिष्ठ सहायक ने इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।