विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित 9 वी रणजीत खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भरतकुमार व्यास बांसड़ा द्वारा किया गया
बाँसड़ा,कन्हैयालाल मेनारिया । राजकीय उच्च माध्यमिक बाँसड़ा के खेलमैदान में विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित 9 वीं रणजीत खेलकूद प्रतियोगिता टेनिस,क्रिकेट एवं वालीबॉल का शुभारंभ किया गया । प्रतियोगिता संरक्षक श्री भंवरलाल शर्मा होटल फ्लोरेश उदयपुर की मौजूदगी में इस खेल कूद प्रतियोगिता कार्यक्रम सुभारंभ के मुख्य अतिथि भरतकुमार व्यास बांसड़ा पंचायत समिति सदस्य भींडर थे एवं अध्यक्षता सोहनलाल,गणपतलाल मोड़ी एवं विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि रमेश जाट, देवराम व्यास, भंवरलाल व्यास, नंदलाल जोशी, चुन्नीलाल व्यास, प्रभुलाल, शान्तिलाल, पूर्णशंकर,भगवतीलाल खेरोदा, चतुर्भुज,कन्हैयालाल वाना उपस्थित रहे । इस प्रतियोगिता में वॉलिबॉल का मैच का उद्घाटन मुख्यातिथि द्वारा फीता काटकर किया गया । वॉलीबॉल का उद्घाटन मैच मोड़ी एवं किकावास द्वारा एवं क्रिकेट का तारावट व बाँसड़ा द्वारा खेला गया । इस प्रतियोगिता में कुल 35 टीम भाग लेगी । शारीरिक शिक्षक विजयलाल मेनारिया, नरेश मेनारिया, मनोहर सेन, गोविंद मेहता, कपिल, अंकित, प्रकाश स्थानीय गांव के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक हीरालाल सुथार मेनार किया ।