साँवलिया सेठ के भंडार की दूसरे चरण की भंडार की हुई गिनती देखिये पूरी खबर
उदयपुर । भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से गणना के दूसरे दौर के बाद कुल 06 करोड़ 34 लाख 42 हजार 470 रुपए की गिनती हो चुकी हैं। प्रख्यात कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार गत कृष्ण पक्ष चतुर्दशी दिनांक 22 दिसम्बर 2022 को खोला गया था। चतुर्दशी को भंडार से प्राप्त राशि की प्रथम चरण की गणना में 05 करोड़ 08 लाख 40 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई थी। चतुर्दशी को गणना से शेष बची राशि की गणना ठाकुरजी के दो दिवसीय मासिक मेले के बाद शनिवार को की गई। शनिवार को की गई गणना में 01 करोड़ 26 लाख 02 हजार 470 रूपये की दानराशि प्राप्त हुई। उक्त दोनों चरणों की गणना में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से इस माह कुल 06 करोड़ 34 लाख 42 हजार 470 रूपये की दानराशि प्राप्त हुई। साथ ही भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से 123 ग्राम सोना तथा 08 किलो 900 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई। इधर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल कार्यालय व भेंट कक्ष में नगद व मनीआर्डर के रूप में 94 लाख 71 हजार 800 रुपए की राशि, 22 ग्राम 700 मिलीग्राम सोना तथा 22 किलो 42 ग्राम 20 मिलीग्राम चांदी भेंट स्वरूप प्राप्त हुई। शनिवार को गणना करने के दौरान श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, अशोक कुमार शर्मा, भेरुलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, संपदा प्रभारी कालुलाल तेली, संपदा सहायक भूपेन्द्र धोर्य, सुरक्षा प्रभारी रामसिंह राठौड़ सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे। दो चरणों में गणना करने के बाद भंडार से प्राप्त सम्पूर्ण राशि की गणना पूरी हो चुकी है।