आरएसडब्ल्यूएम ऋषभदेव यूनिट को सर्वश्रेष्ट नियोक्ता पुरस्कार
ऋषभदेव,शुभम जैन । राजस्थान नियोक्ता संघ के 58 वें स्थापना दिवस पर जयपुर में आयोजित एक समारोह में आरएसडब्ल्यूएम ऋषभदेव यूनिट को विषम भौगोलिक स्थितियों में निवासरत अनुसूचित जनजाती बाहुल्य वर्ग होने के फलस्वरूप संस्थान में कार्यरत कुल श्रीमिकों में 90% (75% पुरुष तथा 15% महिला) से ज्यादा श्रमिक इसी समुदाय के कार्यरत है । जो टेक्सटाईल जगत में अनोखा उदाहरण हैं । नियोक्ता एवं श्रमिक संघ दोनों पक्षों के मध्य आपसी तालमेल का एक बेजोड़ उदाहरण देखने को यहां मिलता है । अनुसूचित जनजाती वर्ग के युवाओं की भर्ती, उत्थान और महिला सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगतान के लिए ही आज संस्थान को बड़े पैमाने के उधोग की श्रेणी में सर्वश्रेष्ट नियोक्ता पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र, माननीय उधोग, राज्य उधम एवं देवस्थान मंत्री राजस्थान सरकार श्रीमती सकुन्तला रावत, राजस्थान नियोक्ता संघ के अध्यक्ष श्री एन के जैन के द्वारा सी एच आर ओ श्री मनोज शर्मा कंपनी के मुख्य संचालन अधिकारी श्री के बी खटोड, महाप्रबंधक श्री अनिल दलावव, महाप्रबंधक श्री गौरव माहेश्वरी को जयपुर में 24 दिसम्बर को आयोजित समारोह में पुरस्कार प्रदान किया गया ।