जिला विधिक सेवा संवैधानिक सेवा का सशक्त माध्यम : एडीजे कुलदीप शर्मा
उदयपुर,करण सिंह सिसोदिया । कृष्णा कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज चौधरी ने बताया की आज विशिष्ट सेवाओं के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा द्वारा विद्यार्थी एवं बालिका कल्याण कार्यक्रमों एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए अभिनंदन किया गया एवं संस्थान के प्रथम कैलेंडर का भी विमोचन किया गया. समारोह की अध्यक्षता डॉ ओ पी महात्मा, मुख्य अतिथि ए डी जे कुलदीप शर्मा, विशिष्ठ अतिथि कमेन्द्र सिंह पंवार थे. संचालन एडवोकेट भरत कुमावत ने किया.
संस्थान की संस्थापिका माया बहन ने बताया कि संस्था की ओर से अनुसूचित जाति जनजाति के बालिका छात्रावासों में कैरियर काउंसलिंग एवं उनके विधिक अधिकारों पर जन जागरण कार्यक्रम किए जा रहे हैं इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए प्राधिकरण सचिव का सम्मान किया गया और साथ ही प्रथम बार संस्थान द्वारा छपवाए कैलेंडर का विमोचन भी आज मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया.