मावली : भामाशाह द्वारा ढोलक मंजीरा एवं स्टेशनरी भेंट की विद्यालय में
मावली,ओमप्रकाश सोनी । उदयपुर जिले के मावली उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोपड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंजारा बस्ती विद्यालय के संस्था प्रधान शबाना यासमीन ने बताया कि स्टाफ के अध्यापक सुरेश चंद्र मीणा ने भामाशाह को प्रेरित कर स्थानीय विद्यालय में भामाशाह द्वारा ढोलक मजीरा और सभी अध्यनरत बालक बालिकाओं के लिए 150 स्टेशनरी अभ्यास पुस्तिका उपलब्ध करवाई गई है। अध्यापक सुरेश चंद्र मीणा सभी भामाशाह को ऊपरना से स्वागत किया । भामाशाह माधवानंद भारती के पुत्र सुरेश बंजारा द्वारा विद्यालय में ढोलक मंजीरा भेंट की गई है। इस दौरान माधवानंद भारती कुक कम हेल्पर कैलाशी देवी बंजारा प्रकाश बंजारा कोमल बंजारा और कई ग्रामीण उपस्थित थे।