प्रधान क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी श्रीसंत करेंगे
वल्लभनगर । स्वतंत्रता सेनानी स्व. गुलाब सिंह शक्तावत स्व. मातादान सिंह चावड़ा की स्मृति में आयोजित तृतीय वल्लभनगर विधानसभा स्तरीय प्रधान कप क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार को भैरव स्कूल खेल मैदान में शुभारंभ होगा आयोजक व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह चावड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत करेंगे। इस प्रतियोगिता में विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों तथा कानोड व भींडर नगर पालिका क्षेत्र की 110 टीमों के खिलाड़ी भाग लेंगे। सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी व आमजन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
JMD Anil Patel vallabhnagar