राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस से पूर्व राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के उपभोक्ता क्लब ने छात्राओं को उपभोक्ता आयोग दिखाया व प्रक्रिया को समझाया
छात्राओं ने पाया कि फिल्म व टीवी में दिखाई देने वाली कोर्ट व वास्तविक कोर्ट में भिन्नता होती है
उदयपुर,नितेश पटेल । राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस से पूर्व राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के उपभोक्ता क्लब ने छात्राओं को उपभोक्ता आयोग दिखाया व प्रक्रिया को समझाया राजस्थान राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग सर्किट बेंच उदयपुर के अध्यक्ष एस. के. जैन व सदस्य सदस्य रामफुल छात्राओं से बातचीत की तथा उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। उपभोक्ता आयोग उदयपुर के सदस्य डॉ भारत भूषण ने छात्राओं को उपभोक्ता अधिनियम 2019 की जानकारी दी वह साथ में ही यहां कैसे केस दर्ज कर सकते हैं यह भी समझाया सर्किट बेंच की कार्यवाही से भी अवगत कराया। छात्राओं ने पाया कि फिल्म व टीवी में दिखाई देने वाली कोर्ट व वास्तविक कोर्ट में भिन्नता होती है।जैन सर ने अपने अनुभवों को भी छात्राओं के साथ सांझा की। डॉ. भारत भूषण व अंजना जोशी का सहयोग प्राप्त हुआ। इस मुलाकात के दौरान उपभोक्ता क्लब की समन्वयक डॉ तराना परवीन व समिति सदस्य डॉ जितेंद्र राठोड़,डॉ वैशाली देवपुरा,डॉ अंजू बेनीवाल उपस्थित रहे।