उदयपुर : विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगे सूरजमल पांचावत, शिवशंकर पांचावत, सुदीप पदमावत, प्रेम जणवा
बाँसड़ा,कन्हैयालाल मेनारिया । जनार्दन राय राजस्थान विद्यापीठ यूनिवर्सिटी उदयपुर में अध्यनरत बाठरड़ा खुर्द के सूरजमल पांचावत, शिवशंकर पांचावत, सुदीप पदमावत एवं रुण्डेड़ा के प्रेम जणवा का राष्ट्रीय स्तर पर तैराकी प्रतियोगिता में चयन हुआ है, टीम मैनेजर देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया है कि इंटर यूनिवर्सिटी ट्रायल में सूरज पांचावत, शिवशंकर पांचावत, सुदीप पदमावत एवं प्रेम जणवा का बेहतरीन प्रदर्शन रहा, जिसमे उनका विश्व विद्यालय से प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया। यह प्रतियोगिता 26 दिसंबर से 29 दिसम्बर तक किस यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर, उड़ीसा में आयोजित होगी। जहाँ यह खिलाड़ी विश्वविद्यालय उदयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। परिवारजन ने मुंह मीठा कर छात्रों को शुक्रवार को रवाना किया।