मावली : सम्मेद शिखर को बचाने सकल जैन समाज के प्रतिष्ठान बन्द रखे

मावली,ओमप्रकाश सोनी । श्री सम्मेद शिखर तीर्थ क्षेत्र झारखंड को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में आज जैन समाज मावली ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे बस स्टेण्ड जैन स्थानक से रैली निकाल कर तहसील कार्यालय पर जाकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम मावली उपखण्ड पर ज्ञापन सौंपा।

इसमें महिला व पुरूष के सकल जैन धर्मालंबियों ने सम्मेद शिखर बचाओ,सरकार अपना फैसला वापस लो के नारे लगाकर अहिंसात्मक प्रदर्शन किया। ज्ञापन में मांगे 20 जैन तीर्थकरों और अंनत संतो की मोक्ष स्थल श्री सम्मेदशिखर जी पारसनाथ पर्वत राज गिरीडीह झारखंड की स्वतंत्र पहचान पवित्रता और सरक्षण हेतु सम्मेदशिखर जी बचाओ आंदोलन के समर्थन में ज्ञापन सौंपा।

इसमें राजेन्द्र गोखरू, बाबूलाल कुमठ,धर्मेश लोढ़ा,सुजान सियाल,महेंद्र बोकड़िया,निलेश खटवड़,जयेश मेहता,अशोक पगारिया ,जयेश कुमठ, निर्मल लोढ़ा, जय प्रकाश बोकड़िया, राकेश खटवड़,भगवती लाल खटवड़,नरेन्द्र मेहता,अशोक मेहता,देवेन्द्र जैन,नक्षत्र मल जैन, प्रमोद जैन, उत्तम सियाल,प्रदीप जैन,लादू शोभावत, नरेश मारवाड़ी, सम्मत सामोता,रमेश कोठारी, सुभाष शोभावत,सुशील ओस्तवाल,प्रवीण कोठारी,प्रमोद सामोता,ललित बडालमिया,गौरव गोखरू,जया जैन, प्रिया जैन, नीतू,लाड़जी, कुसुम,निर्मला कोठारी,मोनिका,पदमा, मनीषा जैन आदि मौजूद रहे।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!