बालिका गृह में पुरुषों के प्रवेश से उदयपुर प्रशासन में मचा हड़कंप
सीडब्ल्यूसी की अनुमति के बिना उदयपुर के मनु सेवा संस्थान स्थित बालिका सुधार गृह में पुरुषों को प्रवेश की अनुमति देने के दैनिक भास्कर के खुलासे के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
सीडब्ल्यूसी की टीमें और प्रशासनिक मशीनरी चलती रही। प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए। टीम के सदस्यों ने बातचीत की। अब सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। बच्चियों को मनु सेवा संस्थान के बालिका सुधार गृह से राजकीय गृह में शिफ्ट किया गया है।
सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष ध्रुव कुमार कविया ने बताया कि मनु सेवा संस्थान में 16 लड़कियों के बयान लिए गए हैं. निदेशक व अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की गई। वहां कई अनियमितताएं पाई गईं। रजिस्टर में बाहर से आने वाले लोगों की इंट्री नहीं मिली। संचालक ने बच्चियों के माता-पिता से पैसे लेने की बात भी स्वीकार की है।
इधर, बच्चियों ने बताया कि रविवार को कुछ लोग अपने माता-पिता के साथ आए थे, जिन्हें वे नहीं जानते. कविया ने कहा कि पूरे मामले में संचालिका गुनामाला चेलावत की भूमिका संदेह के घेरे में है, इसलिए पुलिस को लिखित में प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने को कहा गया है. पुलिस मामले में आगे की जांच करेगी। टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद लड़कियों को सरकारी आवास में शिफ्ट कर दिया है। वहां तीन स्तरों पर छात्राओं की काउंसिलिंग की जाएगी।
1 thought on “बालिका गृह में पुरुषों के प्रवेश से उदयपुर प्रशासन में मचा हड़कंप”